शनिवार, 1 मई 2010

घोषणा : पोस्टरस पर माइक्रोपोस्टें और कण्टेण्ट पोस्टें जारी रखूँगा

मैंने यह तय किया है कि पोस्टरस पर कण्टेण्ट पोस्टें और अन्य माइक्रो-पोस्टें जो सीधे मोबाइल से होती हैं, जारी रखूँगा। इस क्रम में ब्लॉगर पर ऑटोपोस्टिंग संगम तीरे से बन्द कर के दूसरे ब्लॉग पर शुरू कर दूँगा और वर्डप्रेस पर जारी रखूँगा इसी "इलाहाबादी बतकही" को जो नमस्तेजी वाले एड्रेस पर है। आख़िर पोस्टरस ने ही मेरी ब्लॉगिंग शुरू करवाई थी और इतना आसान भी तो है यहाँ पोस्ट करना!

Posted via web from Allahabadi's Posterous यानी इलाहाबादी का पोस्टरस

1 टिप्पणी:

  1. अभी तो आपके इसी ब्लॉग पर ही केंद्रित रहने का इरादा है...
    कौन दौड़े राजीव कि सभी दोस्त बड़ी दूर-दूर रहते हैं.
    हा हा हा

    जवाब देंहटाएं

फूलों से भरा दामन : शेर-ओ-शायरी

फूलों से भरा दामन : शेर-ओ-शायरी
फूल खुशी देते हैं ना!

फ़ॉलोअर

योगदान देने वाला व्यक्ति