शनिवार, 20 मार्च 2010

इलाहाबाद के चर्च : सेण्ट पॉल्स चर्च

आज प्रस्तुत है सेण्ट पॉल्स चर्च, इलाहाबाद। यह भी सिविल लाइन क्षेत्र के अत्यन्त समीप और पुरुषोत्तम दास टण्डन पार्क के ठीक पूर्व में सड़क के पार स्थित है। चर्च का सौन्दर्य सड़क की पटरी पर उगे बाज़ार से कैसा लग रहा है, यह दर्शाना एक प्रमुख ध्येय है मेरी इन पोस्टों का।
ये चर्च-चित्र-यात्रा सिविल लाइन से सटे हुए इलाकों की ओर अब चल कर संत मेरीज़ कॉन्वेण्ट और सेण्ट जोसेफ़ कॉन्वेण्ट के चर्च की ओर पहुँचेगी। फिर अन्य चर्च भी।
ख़ास बात यह ज़रूर है कि चर्च का अपना एक आर्किटेक्चर या वास्तु होता है इसलिए चर्च कहीं भी पीपल या नीम के नीचे तो नहीं उगते मगर ऐसे कम भी नहीं हैं संख्या में, यह शायद आप भी महसूस करें।

Posted via email from Allahabadi's Posterous यानी इलाहाबादी का पोस्टरस

3 टिप्‍पणियां:

  1. तस्वीरें देखकर अपने शहर की यादें ताजा हो गईं। शुक्रिया आपका कि आपने मुझे मेरे शहर से रूबरू करा दिया। अच्छा लगा, काफी वक्त से बाहर हुईं अपना शहर छोड़कर। सुंदर तस्वीरें।

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छी तस्वीरें हैं । जानकारी भी अच्छी है ।

    जवाब देंहटाएं

फूलों से भरा दामन : शेर-ओ-शायरी

फूलों से भरा दामन : शेर-ओ-शायरी
फूल खुशी देते हैं ना!

ब्लॉग आर्काइव

फ़ॉलोअर

योगदान देने वाला व्यक्ति