शनिवार, 27 फ़रवरी 2010

यादें : मेरे कुछ पुराने तैलचित्र (2)

और यह रहा एक और तैलचित्र, जो अधूरा ही रह गया…

Posted via email from Allahabadi's Posterous यानी इलाहाबादी का पोस्टरस

यादें : मेरे कुछ पुराने तैलचित्र (1)

गणपति के इस चित्र में मुझे पता नहीं क्या और कहाँ से प्रेरणा मिली थी जो मैंने कई चिह्न एक साथ पेण्ट किए थे। कलश, नारियल, स्वस्तिक, मोदक सहित स्वयम् एकदन्त गणपति। गणपति का शरीर और कलश एकाकार हैं और ताम्बूल, आम्रपल्लव, बाँस की टहनी, पत्तियों सहित भी दिख रहे हैं। वास्तविक तण्डुल ही तिलक के साथ चित्रित भी हैं और कुछ चिपकाए भी गए हैं, कलश पर मौलि जो गुलाबी रंग की दिखाई गई है, उसके सहित हल्दी और रोली के रगों से बनी है सूँड। मस्तक पर ॐ का चिह्न भी तिलक के नीचे दिख रहा है जिसका चन्द्रबिन्दु ही वैष्णव तिलक का रूप ले रहा है और गणपति की शैव और वैष्णव, दोनों मतानुयायियों में समान महत्ता दिखाता शैव तिलक चिह्न भी साथ ही मस्तक पर है।
मेरा लगाव इस चित्र से इसीलिए है कि एक तो मैं इस चित्र के बनाने के चार-पाँच साल बाद इन प्रतीकों के परस्पर संबन्ध और उनके महत्व को कुछ-कुछ समझ पाया था, दूसरे अब यह फफूँदी से खराब होना शुरू हो गया है।


Posted via email from Allahabadi's Posterous यानी इलाहाबादी का पोस्टरस

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010

मौन

बचपन में सुना था कि-
"मौनम् स्वीकृतिलक्षणम्"
अर्थात् मौन को सहमति ही समझना चाहिए। यह ज्ञान अब पुराना पड़ गया।
अब मैं रोज़ कार्यालय में लगी इस सुभाषित पट्टिका को देखकर सोच में पड़ जाता हूँ। लगता है संदर्भ अलग रहा होगा बाबा बेन जॉनसन का, इस उवाच में।
एक वरिष्ठ ने समझाया भी कि-
"जहाँ कोई सुनने को तैयार ही न हो, पूर्वाग्रह से ग्रस्त हो, वहाँ कुछ बोलने से भी क्या और न बोलने से भी क्या? सिवाय ऊर्जा के अपव्यय के!"
अब और सोच में पड़े हम। यानी जिन्हें बोलने का शौक़ है, वो ऊर्जा का अपव्यय करते हैं।
यानी ब्लॉगिये भी। बल्कि ब्लॉगिये तो और ज़्यादा - क्योंकि एक तो कम्पूटर बाबा जो ऊर्जा खाते हैं वो एक्स्ट्रा हुई।
दूसरे स्वयं भी सिर्फ़ बोलने से ज़्यादा ऊर्जा खर्च करते हैं हाथों को हिलाने पर, की-बोर्ड, माउस आदि पर।
तीसरे सोचते भी हैं - सोचने में भी काफ़ी ऊर्जा व्यर्थ नष्ट करते हैं। अब बोलने के लिए सोचना थोड़े ही पड़ता है। अगर ब्लॉगियाने के बदले बोल कर काम चला लेते तो कितनी ऊर्जा बचती!
ऊर्जा के ई संकट कइसे कटै? यानी ब्लॉगिए ऊर्जा की कमी के, यानी उद्योगों के, यानी सेंसेक्स के अउर साथै पर्यावरण के, सबके दुश्मन निकले।
उधर अजय झा जी लिखते हैं - "सोचता हूँ ब्लॉगिंग पर न लिखूँ"
यानी लिख नहीं रहे, मगर सोच तब भी रहे हैं। सोचने से बाज़ नहीं आएँगे।
अब अभिषेक बच्चन जी अगर काग़ज़ बचाने पे बिंगुआ सकते हैं तो हम क्या एनर्जी पर नहीं?
फिर जो ज़्यादा ऊर्जा खर्च करेगा वो ज़्यादा खाएगा भी, वर्ना ऊर्जा की कमी से मर नहीं जाएगा?
फिर अगर ब्लॉगियाने में अनियमित हुए तो जब-जब नहीं ब्लॉगियाए तब-तब ऊर्जा बची, यानी मुटाए। सो अच्छे ब्लॉगिए का स्थूलकाय, विशालकाय होना तय पाया गया।
साथ ही यह भी तय पाया गया कि ब्लॉगिए अन्तर्राष्ट्रीय खाद्यान्न संकट के प्रमुख और मूलभूत कारणों में से एक हैं। यानी कुल मानवता के ही दुश्मन हैं का ई ब्लॉगिए?
हैं क्या, हई हैं।
औ ई जो हम ब्लॉगिया गए हैं सो?
ब्लॉगिए इसके दुश्मन, ब्लॉगिए उसके दुश्मन, मानवता के, पर्यावरण के, …अबे धत्!
जानौ ब्लॉगिए खुदै दुसरे-दुसरे ब्लॉगियों के ही दुश्मन होते हैं का!
नहीं जी। ई सब आपस में बड़े एक हैं। मार एक दूसरे के चिट्ठे पे टिप्पणियाए पड़े हैं। लगता है हम भी सोचने लगे का?
अमें लगता है भंग ज़्यादा हो गयी…
मीठा खाने का मन कर रहा है।
मौनए रहब ठीक रहा…
 
 


 

Posted via email from Allahabadi's Posterous यानी इलाहाबादी का पोस्टरस

सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

रविवार, 21 फ़रवरी 2010

मंगलायतन : अन्य चित्र

यह मंगलायतन के कुछ अन्य चित्र हैं। सामान्यत: चित्र लेने की मनाही रहती है परन्तु लोगों में इस दर्शनीय स्थल के प्रति जिज्ञासा जगाने की नीयत के चलते ही शायद अनुमति मिल गयी, मेरी अक्तूबर 2009 की यात्रा के दौरान। प्रस्तुत है एक संक्षिप्त झाँकी।

Posted via email from Allahabadi's Posterous यानी इलाहाबादी का पोस्टरस

शनिवार, 20 फ़रवरी 2010

मंगलायतन स्तम्भ

मंगलायतन का स्तम्भ
अलीगढ़ के समीप हाथरस मार्ग पर एक जैन मन्दिर संकाय। स्वामी महावीर की मूर्ति सहित, उत्कृष्ट शिल्प और दर्शनीय स्थल। गुरुकुल परम्परा के अंतर्गत विद्याध्ययन सुविधाएँ और भी बहुत कुछ्।


Posted via email from Allahabadi's Posterous यानी इलाहाबादी का पोस्टरस

फूलों से भरा दामन : शेर-ओ-शायरी

फूलों से भरा दामन : शेर-ओ-शायरी
फूल खुशी देते हैं ना!

फ़ॉलोअर

योगदान देने वाला व्यक्ति