मंगलवार, 20 जुलाई 2010

रात की ताज़ा ख़बर

भेड़िए की माँद से
रात के चाँद की
पूनम के साथ मुलाक़ात होती है
भेड़िया रात चाहता है
नज़रें चाँद पर गड़ाए
मगर रात को चाँद चाहिए
भेड़िया नहीं
भेड़िया क्या करे? कहाँ जाए?
जब-जब रात चाँद को बुलाना ज़रूरी न समझे
तब-तब भेड़िए बाल खोल कर
ठण्डे झरने में नहाते हैं;
रोटी मज़्दूर और भूख का टूटता रिश्ता बचाने में लगी है
मगर भेड़िए तक्सीम हुए जाते हैं
बरहना-सर, आबला-पा, बेनज़रो-नियाज़-
घण्टियाँ घण्टों बजें पर एक भी बिल्ली नहीं आती
तेंदुए चूहे खाते हैं
और लाल-लाल होठों से
राम-राम जपते नहीं
अल्लाह को पुकारते नहीं
जागते नहीं
सोते नहीं
सिर्फ़,
ऊँघते रहते हैं -
डालों पर
जो झुक कर
संसद तक आ पहुँचती हैं।
यक़ीन करो
यह एक बुरा ख़ाब नहीं
न माज़ी है
न मुस्तक़बिल
सिर्फ़
रात की ताज़ा ख़बर है।
---------------------------
इस रचना से -
रचनाकार की
राय मिलना ज़रूरी नहीं
बिना किसी बाहरी ज़ोर-दबाव के
बिना नशे की हालत में
अपने होशो-हवास में
बिना किसी मजबूरी के
यूँही
लिख दिया
ताकि सनद रहे
और
वक़्ते-ज़रूरत
किसी के किसी काम न आए

Posted via email from Allahabadi's Posterous यानी इलाहाबादी का पोस्टरस

बुधवार, 14 जुलाई 2010

नए सदस्य

श्री अरुण कुमार मुख्य सिगनल इंजीनियर हैँ और आज ही इनको पकड़ ला रहा हूँ इस लिँक परः

arunprayag.posterous.com

Posted via email from Allahabadi's Posterous यानी इलाहाबादी का पोस्टरस

एटीएम मशीन पर वारदात या वाकया

ई-मेल पर प्राप्त। आज सुबह। एक अच्छा कारण - कि क्यों लड़कियों को जल्दी से शादी कर लेनी चाहिए - ताकि एटीएम से पैसे निकालने में सुविधा रहे!
:)
 
This is from a very Friend of mine With No dis-respect to themselves, it is fun but 90% ladies will not agree if asked for comments for themselves !  i dont do such silly things !!!
 
नीचे लिखे मामले में सारे चरित्र, घटनाएँ और वर्णन काल्पनिक नहीं हैं


MALE VS. FEMALE
AT THE ATM MACHINE

A new sign in the Bank Lobby reads: "Please note that this Bank is installing new Drive-through ATM machines enabling customers to withdraw cash without leaving their vehicles. Customers using this new facility are
requested to use the procedures outlined below when accessing their accounts.

After months of careful research, MALE & FEMALE Procedures have been developed. Please follow the appropriate steps for your gender."
MALE PROCEDURE:
1. Drive up to the cash machine.
2. Put down your car window.
3. Insert card into machine and enter PIN.

4. Enter amount of cash required and withdraw.
5. Retrieve card, cash and receipt.
6.. Put window up.
7. Drive off.
*******************************
FEMALE PROCEDURE:
Unfortunately, most of this part is the Truth.!!!!
1. Drive up to cash machine.
2. Reverse and back up the required amount to align car window with the machine.
3. Set parking brake, put the window down.
4. Find handbag, remove all contents on to passenger seat to locate card.
5. Tell person on cell phone you will call them back and hang up.
6. Attempt to insert card into machine.

7. Open car door to allow easier access to machine due to its excessive distance from the car.

8. Insert card.

9. Re-insert card the right way.

10. Dig through handbag to find diary with your PIN written on the inside back page.

11. Enter PIN.

12. Press cancel and re-enter correct PIN.

13. Enter amount of cash required.

14. Check makeup in rear view mirror.

15. Retrieve cash and receipt.


16. Empty handbag again to locate wallet and place cash inside.

17. Write debit amount in check register and place receipt in back of checkbook.


18. Re-check makeup.

19. Drive forward 2 feet.

20. Reverse back to cash machine.

21. Retrieve card.

22. Re-empty hand bag, locate card
holder, and place card into the slot provided!

23. Give dirty look to irate male driver waiting behind you.

24. Restart stalled engine and pull off.

25. Redial person on cell phone.

26. Drive for 2 to 3 miles.

27. Release Parking Brake.

वैधानिक चेतावनी:
इस क़िस्म के घटिया मज़ाक (जो दुर्भाग्य से सत्य हों) अपनी ज़िम्मेदारी पर करें।
SEND THIS TO WOMEN WHO NEEDS A LAUGH AND TO THE GUYS
YOU THINK WON'T DIE LAUGHING.
हिमान्शु मोहन || Himanshu Mohan
http://sukhanvar.blogspot.com
http://sangam-teere.blogspot.com

Posted via email from Allahabadi's Posterous यानी इलाहाबादी का पोस्टरस

गुरुवार, 1 जुलाई 2010

और यह कविता (अ…कविता?)

आज मैंने यह लिखा है…
=====================================
न जानो तुम
स्वाद - गंध - स्पर्श से परे…
टिटहरी की उड़ान और गिलहरी की फ़ुदक,
बिम्ब अँधेरे में धुएँ के।
कुछ टूटता,
कुछ गलता,
कुछ चाहा सा हो गया अचानक चित्तीदार;
रोएँ उड़ रहे हैं-
किरनों के स्वयम्वर में,
लजाती हुई परम्परा-
रूठती है;
दिनमान निश्चित,
राका अशेष-
और समय चुप!
कराहते हुए सन्नाटे में,
सुलगती हुई बूँदें
टुप-टुप-टुप…
अब शायद महक आए
किसी सड़ाँध से अलग;
शायद मोगरे की-
शायद पसीने की
आभार!

-------------------------------------------

आप चाहे कुछ भी टिप्पणी दें या न दें, मगर मैं ज़रूर टिप्पणी दूँगा - अपनी प्रतिक्रिया, अपनी ही इस रचना पर, और वही दूँगा जो अभी सोची है - ईमानदारी से - आप चाहे जो भी कहें!

Posted via email from Allahabadi's Posterous यानी इलाहाबादी का पोस्टरस

फूलों से भरा दामन : शेर-ओ-शायरी

फूलों से भरा दामन : शेर-ओ-शायरी
फूल खुशी देते हैं ना!

फ़ॉलोअर

योगदान देने वाला व्यक्ति